सिलीगुड़ी। दुर्गा पूजा बंगाल का सर्वश्रेष्ठ त्योहार है. इस अवसर पर नये कपड़े पहनने का रिवाजा है, लेकिन जरूरतमंद लोग नये कपड़े खरीदने में असमर्थ होते हैं. उनके दर्द को समझते हुए दुर्गापूजा के अवसर पर इलाके के गरीब लोगों को भाजपा पार्षद ने पूजा के उपहार के रूप में नये कपड़े प्रदान किये.
इन दिनों पूरे बंगाल में दुर्गा पूजा की सजावट व तैयारियां शुरू हो गई है। पूजा में और अब कुछ ही दिन बचे हैं। उस खुशी को सभी के साथ समान रूप से साझा करने के लिए गरीब लोगों को पूजा उपहार के रूप में नए कपड़े दिए गये. यह कार्यक्रम वार्ड नंबर 11 समिति द्वारा दिया गया. वार्ड पार्षद मंजूश्री पाल ने शुक्रवार को सभी को यह उपहार दिया. उन्होंने कहा, लगभग 150 जरूरतमंद लोगों को ये उपहार दिए गए. बाद में और भी कई जरूरतमंदों को नये कपड़े दिए जाएंगे.
Comments are closed.