जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल बीजेपी में नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना रुक नहीं रहा है। एक तरह से पार्टी में भगदड़ मचा हुआ है। दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी बुरे दौर से गुजर रही है। पार्टी के कई बड़े नेता, विधायक और सांसद बीजेपी को छोड़ सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम धर्ती मोहन राय का भी जुड़ गया है।
नगरपालिका चुनाव से पहले ही भाजपा के जिलासभापति धर्ती मोहन राय भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गए है। एक तरह से उनकी तृणमूल में वापसी हुई है, क्योंकि इसके पहले भी वह तृणमूल में ही थे। पिछले विधानसभा में टिकट नहीं मिलने से श्री राय एक प्रकार से निष्क्रिय होकर बैठे थे ।
पिछले कुछ महीनों से भाजपा से उन्होंने दूरी बना ली थी और तृणमूल के संपर्क में थे। रविवार शाम को तृणमूल की जिला सभापति महुआ गोप की उपस्थिति में जलपाईगुड़ी तृणमूल भवन में तृणमूल जलपाईगुड़ी जिला के चेयरमैन खगेश्वर राय के हाथ से तृणमूल का झंडा थाम कर पार्टी में शामिल हो गए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि तृणमूल छोड़ कर भाजपा में जाने के पीछे जरूर कुछ कारण था। लेकिन भाजपा में उन्हें निष्क्रिय रखा गया था। तृणमूल छोड़ने के बाद भी तृणमूल के नेता उनसे संपर्क रख रहे थे। इसीलिए भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गया।
इसको लेकर जलपाईगुड़ी जिले के भाजपा के सह सभापति आलोक चक्रवर्ती ने टेलीफोन पर बताया कि धर्ती मोहन तृणमूल में अच्छे पद पर थे। इसीलिए हमने उन्हें भाजपा में आने के बाद जिला सभापति का पद दिया था। हालांकि उनकी धारणा थी उन्हें विधानसभा का टिकट मिलेगा। लेकिन टिकट नहीं दिया गया। इसके बाद से ही वह निष्क्रिय हो गये थे। पता चला है कि वह तृणमूल में शामिल हो गए हैं। उनके जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
Comments are closed.