Home » पश्चिम बंगाल » भाजपा विधायक मनोज तिग्गा ने डेंगू को लेकर ममता सरकार पर बोला हमला, तृणमूल सरकार हर मोर्चे पर बताया विफल

भाजपा विधायक मनोज तिग्गा ने डेंगू को लेकर ममता सरकार पर बोला हमला, तृणमूल सरकार हर मोर्चे पर बताया विफल

अलीपुरदुआर। अलीपुरदुआर जिले के मदारीहाट के भाजपा विधायक मनोज तिग्गा ने कहा पार्टी फैसले के अनुसार वे वेतन वृद्धि को लेकर अपना निर्णय लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की तृणमूल सरकार पर हर मामले में विफल रहने का आरोप. . .

अलीपुरदुआर। अलीपुरदुआर जिले के मदारीहाट के भाजपा विधायक मनोज तिग्गा ने कहा पार्टी फैसले के अनुसार वे वेतन वृद्धि को लेकर अपना निर्णय लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने राज्य की तृणमूल सरकार पर हर मामले में विफल रहने का आरोप लगाया
. उन्होंने कहा ‘हम विधानसभा में डेंगू पर चर्चा करना चाहते थे. डेंगू इस समय सबसे बड़ी समस्या है, पर ऐसा नहीं हुआ ‘. उन्होंने कहा ‘अलीपुरद्वार सहकारी बैंक में भ्रष्टाचार अलीपुरद्वार के लोगों के लिए शर्म की बात है, सीआईडी ​​को जल्द से जल्द इस बारे में दस्तावेज सीबीआई को सौंपने चाहिए।’

Web Stories
 
घर के प्रमुख द्वार पर ये चीजें लगाने से नकारात्मक शक्तियों से मिलेगा छुटकारा Margashirsha Amavasya 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से जीवन में आएगी खुशहाली बार-बार लगती है भूख? हो सकती हैं ये परेशानियां सर्दियों में खजूर खाने के ये फायदे जानेंगे तो चौंक जाएंगे रात में तलवों में तेल लगाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे