Home » खेल » भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला कल से : विराट कोहली के निशाने पर वनडे सीरीज में रहेंगे 3 बड़े रिकॉर्ड, पोंटिंग-सहवाग को भी पीछे छोड़ने का मौका

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला कल से : विराट कोहली के निशाने पर वनडे सीरीज में रहेंगे 3 बड़े रिकॉर्ड, पोंटिंग-सहवाग को भी पीछे छोड़ने का मौका

डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसमें एकबार फिर से सभी की नजरें टीम इंडिया के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली के प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं। कोहली ने. . .

डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसमें एकबार फिर से सभी की नजरें टीम इंडिया के सुपरस्टार खिलाड़ी विराट कोहली के प्रदर्शन पर टिकी रहने वाली हैं। कोहली ने साल 2025 में आखिरी इंटरनेशनल सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्होंने तीन वनडे मैचों में से 2 में जहां शतक लगाया तो एक में उनके बल्ले से नाबाद अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी। अब कोहली से उसी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद आगामी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी सभी को है। यदि कोहली ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब होंगे।

कोहली के पास पोंटिंग और सहवाग को पीछे छोड़ने का मौका

विराट कोहली का वनडे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्ले से अब तक काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है। कोहली ने अब तक कीवी टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.23 के औसत से 1657 रन बनाए हैं और इस दौरान वह 6 शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में किसी एक मुकाबले में भी शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग दोनों को पीछे छोड़ देंगे। अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर संयुक्त रूप से विराट कोहली, रिकी पोंटिंग और वीरेंद्र सहवाग काबिज हैं, जिसमें तीनों ने 6-6 शतकीय पारी खेली है। ऐसे में कोहली के पास एक शतक लगाकर इन दोनों को पीछे छोड़ने का शानदार मौका है।

इस मामले में वर्ल्ड में सबसे तेज खिलाड़ी बनने का मौका

इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के अब तक कई रिकॉर्ड को तोड़कर उन्हें अपने नाम किया है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके सामने रहेगा, जिसमें वह सबसे कम पारियों में 28000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। विराट कोहली को अभी इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 25 रनों की दरकार है और उन्होंने अब तक कुल 623 इंटरनेशनल पारियां खेली हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर जिनके नाम पर ये रिकॉर्ड है उन्होंने अपने 28000 इंटरनेशनल रन 644 पारियों में पूरे किए थे, ऐसे में कोहली ये रिकॉर्ड काफी आसानी से तोड़ सकते हैं। वहीं कोहली के पास बतौर भारतीय खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करने का मौका है, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 93 रनों की दरकार है और ऐसा करते ही वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ नंबर-1 की कुर्सी पर काबिज हो जाएंगे।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम