नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हेल्थ एंड मेडिकल रिसर्च’ विषय पर बजट के बाद के सोमवार को वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत के फार्मा सेक्टर ने कोविड -19 महामारी के दौरान दुनिया भर में विश्वास हासिल किया है वह अभूतपूर्व था।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि जब हम हेल्थ केयर की बात करते हैं तो इसे पूर्व कोविड युग और महामारी के बाद के युग के विभाजन के साथ देखना चाहिए। दुनिया का ध्यान पहले से कही ज्यादा अब हेल्थ केयर पर आया है।
मोदी सरकार की तरफ से आयोजित किए जा रहे 12 वेबिनार की सीरीज में यह 9वां था। वेबिनार का उद्देश्य केंद्रीय बजट 2023 में घोषित पहलों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विचारों और सुझावों की तलाश करना है। वेबिनार के दौरान, पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार का फोकस हेल्थ सेक्टर में ज्यादा टेक्नोलॉजी का यूज करना है।
दुनिया के सामने ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ का विजन रखा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सिर्फ हेल्थ केयर तक ही सीमित नहीं बल्कि एक कदम आगे बढ़कर कल्याण के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए हमने दुनिया के सामने ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ का एक विजन रखा है। कोरोना ने हमें ये भी सिखाया कि सप्लाई चेन कितना बड़ा अहम विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि जब महामारी अपने चरम पर थी, तो कुछ देशों के लिए दवाएं, टीके और चिकित्सा उपकरण जैसी जीवन रक्षक चीजें भी हथियार बन गई थीं। हमने हेल्थ केयर को सिर्फ स्वास्थ्य मंत्रालय तक सीमित नहीं रखा है बल्कि पूरी सरकार पर बल दिया है।
PM मोदी से मिले बिल गेट्स, कई मु्द्दों पर हुई चर्चा, बोले- हेल्थ-डेवलपमेंट सेक्टर में भारत की ग्रोथ से खुश हूंPM मोदी से मिले बिल गेट्स, कई मु्द्दों पर हुई चर्चा, बोले- हेल्थ-डेवलपमेंट सेक्टर में भारत की ग्रोथ से खुश हूं
इसके अलावा पीएम मोदी ने यह भी कहा कि सरकार का एक मुख्य फोकस यह है कि लोगों को अपने घरों के पास परीक्षण सुविधाएं और बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल मिलनी चाहिए।
Comments are closed.