Home » खेल » भारत को तगड़ा झटका, हार्द‍िक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, इस ऑलराउंडर की हुई एंट्री

भारत को तगड़ा झटका, हार्द‍िक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, इस ऑलराउंडर की हुई एंट्री

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने की ओर बड़ रही भारतीय टीम को टूर्नामेंट के बीच बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्द‍िक पांड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिए गए हैं। पहले उम्मीद. . .

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का खिताब जीतने की ओर बड़ रही भारतीय टीम को टूर्नामेंट के बीच बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर हार्द‍िक पांड्या चोट के कारण वर्ल्ड कप 2023 से बाहर कर दिए गए हैं। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि हार्द‍िक आखिरी लीग मैच में नीरदलैंड के खिलाफ वापसी करेंगे, लेकिन अब बताया जा रहा है कि उनका समय पर फिट होना मुश्किल है। इसलिए उन्‍हें टीम स्‍क्‍वॉड से बाहर कर तेज गेंदबाज ऑलराउंटर प्रसिद्ध कृष्‍णा को टीम में जगह दी गई है।
वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत से ही भारतीय टीम विजय के रथ पर सवार है। भारत 7 में से 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में सबसे पहले प्रवेश कर चुका है। अब भारत का अगला मुकाबला 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से है। इसके बाद उसे अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 15 या 16 नवंबर को सेमीफाइनल खेलना है।
19 अक्‍टूबर को लगी थी चोट
हार्द‍िक पांड्या के बाहर होने से भारतीय टीम के कॉम्ब‍िनेशन पर असर पड़ सकता है। क्‍योंकि शुरुआती मैचों में उन्‍होंने बतौर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में अच्‍छा प्रदर्शन किया था। 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में में गेंदबाजी करते समय उनके टखने में चोट लग गई थी। अब उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम स्‍क्‍वॉड में शामिल कर लिया गया है।