Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

भारत-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा बढ़ी, एसएसबी के जवानों ने किया रूटमार्च

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। गणतंत्र दिवस को लेकर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी है। सीमा पर तैनात सभी बटालियनों को सीमा पर नियमित गश्त, जांच और तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में भारत-नेपाल सीमा के प्रसादुजोत में पर एसएसबी के जवानों ने रूट मार्च किया। सुरक्षा के मद्देनजर यह रूप मार्च किया गया।
दरअसल सीमा पर तैनात सभी 12 बटालियन को नियमित तौर पर बॉर्डर पेट्रोलिंग, जांच और तलाशी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है।
भारत-नेपाल का बॉर्डर खुला हुआ है। इससे संदिग्धों के प्रवेश की आशंका बनी रहती है। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को देश में मनाया जाना है। इस दौरान खुफिया एजेंसियों ने आशंका जतायी है कि भारत-नेपाल बॉर्डर के खुले होने की वजह से संदिग्ध उस रास्ते भारत में प्रवेश कर सकते हैं। साथ ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम भी दे सकते हैं, जिसे लेकर मुख्यालय ने एसएसबी को अलर्ट किया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.