Home » पश्चिम बंगाल » भारत-नेपाल सीमा का दौरा कर दिल्ली रवाना होंगे राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस, कोलकाता नहीं लौटेंगे

भारत-नेपाल सीमा का दौरा कर दिल्ली रवाना होंगे राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस, कोलकाता नहीं लौटेंगे

सिलीगुड़ी। भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस स्थिति का जायजा लेने के बाद अब दिल्ली रवाना हो रहे हैं। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें शिलिगुड़ी से कोलकाता लौटना था, लेकिन. . .

सिलीगुड़ी। भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस स्थिति का जायजा लेने के बाद अब दिल्ली रवाना हो रहे हैं। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार उन्हें शिलिगुड़ी से कोलकाता लौटना था, लेकिन अब उनकी यात्रा में बदलाव किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल दिल्ली में भारत-नेपाल सीमा की वर्तमान स्थिति पर रिपोर्ट सौंपेंगे। बुधवार को उन्होंने पानिटंकी सीमा पर जाकर एसएसबी अधिकारियों और स्थानीय निवासियों से मुलाकात की थी।

नेपाल में अस्थिरता, भारत में असर

नेपाल में चल रहे जनविद्रोह और राजनीतिक अस्थिरता का असर भारत के सीमावर्ती इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है। सिलीगुड़ी के पानिटंकी बॉर्डर पर अब भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। केवल फंसे हुए भारतीय और नेपाली नागरिकों को ही पार करने की अनुमति दी जा रही है।
नेपाल में कारागार से कैदियों के फरार होने की घटनाओं को देखते हुए भारत ने सीमा सुरक्षा और सख्त कर दी है। इसके साथ ही सीमा व्यापार पूरी तरह से बंद है। ट्रक और मालवाहक वाहन सीमा पर कतार में खड़े हैं, जिससे पानिटंकी के व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

नेपाल में सत्ता परिवर्तन, भारत ने दी सतर्कता की सलाह

नेपाल में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारी जनदबाव में इस्तीफा दे दिया है और सत्ता फिलहाल सेना के हाथों में है।
विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को नेपाल की यात्रा टालने की सलाह दी है। चूंकि पश्चिम बंगाल की नेपाल से लगभग 100 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है, ऐसे में राज्य में भी सावधानी बरती जा रही है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सतर्क निगरानी

सीमा की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को पूरी रात शिलिगुड़ी के उत्तरकन्या भवन में बिताई और हालात पर कड़ी नजर रखी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा: “जैसे ही मैंने नेपाल में समस्या की खबर सुनी, तुरंत उत्तरकन्या पहुंच गई। जो पर्यटक नेपाल गए हैं, उनसे अपील है कि घबराएं नहीं। हम राज्य सरकार की ओर से निगरानी कर रहे हैं। एक-दो दिन इंतजार करें, सभी को सुरक्षित वापस लाया जाएगा।”

विपक्ष का तंज

जहाँ ममता बनर्जी की सक्रियता को लेकर उनके समर्थक सराहना कर रहे हैं, वहीं विपक्ष ने उनके रात भर जागने पर तंज कसा है, और इसे राजनीतिक नाटकीयता करार दिया है।