एशिया कप 2025 के समूह‑स्टेज के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने 17 सितंबर को दुबई में UAE को 41 रनों से मात देकर सुपर‑4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने ग्रुप‑A में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि मेजबान यूएई का टूर्नामेंट यहां खत्म हो गया। भारत पहले ही ग्रुप‑A से सुपर‑4 में पहुंच चुका है।
पाकिस्तान ने ग्रुप‑A में शुरुआत ओमान को हराकर की थी, फिर भारत से भयंकर मुकाबले में हार झेली। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। वहीं आज पाकिस्तान के लिए अब UAE से मुकाबला कर जीतना जरूरी था और उन्होंने वो काम कर दिखाया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 146 रन बनाए। लक्ष्य छोटे था लेकिन पिच पर गेंदबाज़ी और दबाव ने UAE को कमजोर कर दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए UAE पूरी टीम 105 रन पर सिमट गई।
भारत vs पाकिस्तान: सुपर‑4 में धमाकेदार मुकाबला
ग्रुप‑स्टेज से सुपर‑4 में पहुंचने वाली पहली टीम भारत रही है और दूसरी टीम पाकिस्तान।
ग्रुप‑B से अभी दोनों टीमों का फैसला होना बाकी है।
सुपर‑4 राउंड में कुल 6 मैच होंगे, जिसमें सभी टीमें एक‑दूसरे से भिड़ेंगी।
भारत और पाकिस्तान का सुपर‑4 मुकाबला 21 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। शुरूआत भारतीय समयानुसार रात 8 बजे होगी।