मालदा। भारत-बांग्लादेश सीमा पर इन दिनों लोगों में बाघों का खौफ देखा जा रहा है। लोग बाघ के डर से दहशत में हैं। घटना इंग्लिश बाजार प्रखंड के यदुपुर -2 ग्राम पंचायत के कमलाबाड़ी फुलबारी क्षेत्र की है। सूचना पाकर बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे कमलाबाड़ी फुलबारी इलाके में घने जंगल से घिरे एक तालाब के किनारे चार बाघ देखे गए थे। इनमें एक वयस्क और तीन बच्चे शामिल थे। इलाके के रहने वाले और मछुआरे मुफज्जल शेख रोजाना की तरह गुरुवार की रात तालाब की रखवाली कर रहे थे, तभी उसने बाघों को देखा।
वहीं एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि उसने पांच दिन पहले पहली बार बाघ को देखा था। लेकिन गांव वालों को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ। शुक्रवार की सुबह मामला प्रकाश में आते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस क्षेत्र के आस पास कमलाबाड़ी, फुलबाड़ी, बागानबाड़ी समेत कई गांव हैं। इन ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के बाद से वे सहमे हुए हैं, क्योंकि वहां कई पैरों के निशान हैं जहां बाघ को देखा गया है।
Comments are closed.