मालदा। हिजल के जंगल में भीषण आग लग गयी। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबु में किया। हिजल का यह जंगल हबीबपुर ब्लॉक के श्रीरामपुर पंचायत में स्थित है। यह हिजल जंगल भारत-बांग्लादेश सीमा पर सिंगाबाद और तिलसन गांवों के बीच स्थित है।
मालदा के हबीबपुर प्रखंड में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अनुराधापुर बीएसएफ कैंप के कंटीले तार की बाड़ के ऊपर एक विस्तृत क्षेत्र वाले हिजल के जंगल में रविवार दोपहर अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग देख हबीबपुर पुलिस प्रशासन को सूचना दी। सबसे पहले भारत-बांग्लादेश सीमा पर अनुराधापुर बीएसएफ कैंप की 44वीं बटालियन के जवानों ने आग बुझाने का प्रयास किया। थोड़ी ही देर में मालदा अग्निशमन विभाग के 2 गाड़ियों और दक्षिण दिनाजपुर के बुनियादपुर दमकल केंद्र से एक गाड़ी आ पहुंची। लेकिन आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी मसक्कत करनी पड़ी।
हबीबपुर ब्लॉक के बीडीओ सुप्रतीक साहा ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर हिजल जंगल में बांग्लादेश की तरफ से अचानक आग लग गई। बीएसएफ के जवानों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया और फिर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन नुकसान इतना नहीं हुआ कि कई पेड़ जलकर खाक हो गये। दमकल कर्मी विश्वजीत मंडल ने बताया कि आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन दमकल की तीन गाड़ियां आईं और आग बुझाने में कामयाब रहीं, लेकिन बीएसएफ की 44 बटालियन के जवानों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया।
Comments are closed.