नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन दो दिवसीय भारत दौरे पर हैं। जानसन ने शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच कई अहम समझौतों पर मुहर लगी है।
पीएम मोदी ने जानसन से मुलाकात के बाद पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। मोदी ने कहा, ‘मैं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन का भारत में स्वागत करता हूं। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री बोरिस जानसन की भारत यात्रा ऐतिहासिक है।’
साल के अंत तक एफटीए के समापन का फैसला- मोदी
मोदी ने कहा कि पिछले साल हमने दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी की भी स्थापना की। हमने रोडमैप 2030 को भी लांच किया था। एफटीए के विषय में दोनों देशों की टीम काम कर रही है और बातचीत में प्रगति हो रही है। हमने इस साल के अंत तक एफटीए के समापन का निर्णय लिया है।
भारत के साथ दोस्ती का एक बेहतरीन क्षण : यूके पीएम
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को कहा कि यह भारत के साथ दो सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच दोस्ती का एक बेहतरीन क्षण है। जॉनसन ने कहा कि भारत के साथ संबंध इतने मजबूत कभी नहीं थे। उन्होंने गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचने पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित करने के लिए गुजरात सरकार और लोगों को धन्यवाद दिया।
जानॅसन ने जयशंकर से की मुलाकात
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने भारत दौरे पर आए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की। एक ट्वीट में जयशंकर ने कहा कि दोनों ने साझेदारी बढ़ाने और भारत यूके रोडमैप 2030 पर चर्चा की।
राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत
बता दें कि ब्रिटिश पीएम गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचे थे। शु्क्रवार सुबह वह राजधानी दिल्ली पहुंचे। राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर पीएम मोदी ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद। मुझे नहीं लगता कि चीजें हमारे बीच कभी उतनी मजबूत या अच्छी रही हैं जितनी अभी हैं।’ इसके बाद जानसन ने राजघाट पर पुष्पांजलि अर्पित की और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
Comments are closed.