ढाका। क्रिकेट मैच की बात तो दूर की है, अब बांग्लादेश आपस में ही लड़े जा रहे हैं। जिस पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने थोड़ी समझदारी की बात की थी, उसे ही भारत का एजेंट बता दिया गया। अब एम नजमुल इस्माल भी विवादों घिर गए हैं, उनसे माफी मांगने की मांग की जा रही है। कुल मिलाकर ये पूरा मामला अब उन्हीं के गले की फांस बन गया है।
तमीम इकबाल ने सोच समझकर फैसला लेने के लिए किया था ताकीद
टी20 विश्व कप 2026 में भारत आकर न खेलने पर अड़े बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में अब नया नाटक शुरू हो गया था। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने पिछले दिनों एक बयान में कहा था कि फरवरी में भारत में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम को वहां भेजने का फैसला लोगों की भावनाओं से प्रभावित नहीं होना चाहिए। ऐसे किसी भी निर्णय का असर अगले 10 साल तक पड़ सकता है। इसके साथ ही तमीम ने ये भी हा कि यह देखना होगा कि बांग्लादेश विश्व क्रिकेट में कहां खड़ा है और बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य क्या हो सकता है। फिर उसी आधार पर निर्णय लेना चाहिए।
नजमुल इस्लाम ने तमीम को बता दिया भारत का एजेंट
इतना ही था कि इस बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन एम नजमुल इस्लाम ने तमीम इकबाल पर भारतीय एजेंट होने का आरोप लगा दिया। इसके बाद अब वे विवाद में घिर गए हैं। कुछ ही देर में नजमुल के बयान की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें नजमुल ने लिखा था कि इस बार बांग्लादेश के लोगों ने अपनी आंखों से एक और पक्के भारतीय एजेंट के उदय को देखा। उनका सीधा हमला तमीम इकबाल पर ही था।
नजमुल इस्लाम से माफी मांगने की मांग
अब क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश ने कहा है कि उसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर निदेशक के सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि बोर्ड के एक अधिकारी की ओर से बांग्लादेश के इतिहास के सबसे सफल सलामी बल्लेबाज के बारे में ऐसी टिप्पणी कतई शोभा नहीं देती। देश के किसी भी क्रिकेटर के बारे में ऐसी टिप्पणियां अस्वीकार्य हैं और पूरे क्रिकेट समुदाय का अपमान है।
अपने ही बुने जाल में फंसता चला जा रहा है बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब अपने ही बुने हुए जाल में बुरी तरह से फंसता चला जा रहा है। एक छोटे से खिलाड़ी को आईपीएल से बाहर करने पर बोर्ड इतना आग बबूला हो गया है, जिसके आगे उसे कुछ दिख ही नहीं रहा है। हालांकि आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के मैचों का वेन्यू बदला नहीं जाएगा, टीम को भारत आकर ही अपने मैच खेलने होंगे। बावजूद इसके बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी मांग पर अड़ा हुआ है।