एडिलेड। एडिलेड में भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला जारी है। इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। टॉस बांग्लादेश ने जीता था। 20 ओवर में टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए, उन्होंने 44 बॉल में 64 रन की पारी खेली। वहीं, केएल राहुल ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल में 50 रन बनाए। केएल राहुल-विराट कोहली के बीच 67 रन और कोहली-सूर्यकुमार के बीच 38 रन की पार्टनरशिप हुई। सूर्या ने 187 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए।
कोहली ने फिर कमाल किया और इस वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की 36वीं फिफ्टी है। वे टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने तीन और शाकिब अल हसन ने दो विकेट लिए। अक्षर पटेल का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह छह गेंद पर सात रन बनाकर आउट हो गए। हसन महमूद की गेंद पर शाकिब अल हसन ने उनका कैच लिया।
Comments are closed.