Home » क्राइम » भारी मात्रा में शॉल की लकड़ी जब्त, पुलिस को देख भागे तस्कर

भारी मात्रा में शॉल की लकड़ी जब्त, पुलिस को देख भागे तस्कर

अलीपुरद्वार। अलीपुरदुआर जिले के कुमारग्राम में देर रात एक मारुति कार में लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में शॉल की लकड़ी जप्त की। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुमारग्राम से चोरी की लकड़ी बारोविशा की ओर. . .

अलीपुरद्वार। अलीपुरदुआर जिले के कुमारग्राम में देर रात एक मारुति कार में लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में शॉल की लकड़ी जप्त की। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुमारग्राम से चोरी की लकड़ी बारोविशा की ओर तस्करी की जा रही थी। देर रात कुमारग्राम रोड पर पुलिस की गश्ती वैन खड़ी देख लकड़ी ले जा रहा वाहन का चालक तेज रफ्तार से भागने की कोशिश की। इस दौरान वाहन का पिछले पहिया खुला गया। इधर खबर मिलते ही वोल्का रेंज के वन अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। दूसरी ओर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर वहां से फरार हो गए। बाद में बारोबिशा चौकी की पुलिस की मदद से वन विभाग ने लकड़ी से लदे वाहन को बरामद कर रेंज कार्यालय पहुंचाया। वन विभाग के अनुसार बरामद लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 75,000 रुपये है।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान