Home » पश्चिम बंगाल » भालू के दहशत से लोगों को मिली मुक्ति, वन विभाग ने नींद की गोली मारकर किया काबू

भालू के दहशत से लोगों को मिली मुक्ति, वन विभाग ने नींद की गोली मारकर किया काबू

अलीपुरद्वार। डुआर्स में कुछ दिनों से भालू के आतंक से लोग दहशत में थे, क्योंकि माझेरडाबरी चाय बागान में भालू का उत्पात देखा जा रहा थ। अचानक से शुक्रवार सुबह को माघेडाबरी इलाके में एक भालू तांडव मचाना शुरू कर. . .

अलीपुरद्वार। डुआर्स में कुछ दिनों से भालू के आतंक से लोग दहशत में थे, क्योंकि माझेरडाबरी चाय बागान में भालू का उत्पात देखा जा रहा थ। अचानक से शुक्रवार सुबह को माघेडाबरी इलाके में एक भालू तांडव मचाना शुरू कर दिया, उसने गांव में एक बछड़े को घायल कर दिया और बाद में चाय बागान में घुस गया। उस समय बागान में मजदूर काम कर रहे थे। उन्होंने ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और और इसके बाद भालू को पकड़ने के लिए बक्सा बाघ परियोना के वन कर्मी दो पालतू हाथियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में वन विभाग के कर्मियों ने भालू को नींद गोली मार कर बेहोश कर दिया। इसके बाद वैन कर्मी भालू को पकड़कर राजाभातखवाले गए।

Web Stories
 
सर्दियों में बालों के लिए क्यों जरूर है ऑयल? घर पर कैसे बनाएं मूंगदाल का हलवा? जानें रेसिपी ठंड में आइसक्रीम खाने की हो रही है क्रेविंग? जानें नुकसान मशरूम खाने से सेहत को मिलेंगे ये 7 जबरदस्त फायदे ठंड के दिनों में रोजाना अंडा खाने के फायदे