Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

भीषण आग में तीन घर जलकर राख,  दमकल के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन 

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा। मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में रविवार को भीषण आगलगी में ग्वालघर समेत तीन घर जलकर राख हो गए। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गयी। हालांकि देर से घटनास्थल पर पहुंचने की वजह से दमकल कर्मियों को ग्रामीणों के रोष का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी सद्दाम हुसैन के ग्वालघर में आज सुबह आग लग गई। प्रारंभिक जाँच के बाद मच्छरों को भगाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली धूप के कारण ग्वालघर में आग  लगी । आगलगी में ग्वालघर के साथ ही  दो अन्य घर भी जल कर राख हो गया। आगलगी की घटना के प्रकाश में आते ही ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। इस दौरान हरिश्चंद्रपुर फायर स्टेशन को सूचित किया गया लेकिन फायर ब्रिगेड को आने में देर हो गई। इससे  ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और  दमकल कर्मियों के खिलाफ  प्रदर्शन शुरू कर दिया ।
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय निवासी स्वपन अली ने कहा कि आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया, लेकिन दमकल कर्मी देर से पंहुचा इससे तीन घर जल कर राख हो गए। दूसरी ओर  दमकल कर्मी धीरेन महलदार ने कहा, “हमें घटनास्थल तक पहुंचने में देरी हुई क्योंकि सड़क छोटी है और सड़क के ऊपर तार गुजर रहा हैं।  वहीँ गृहिणी मैनूर खातून ने कहा, मेरे पति दूसरे राज्य  में काम करते हैं। आग कैसे लगी मुझे नहीं पता। गौरतलब है आगलगी में  कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन व्यापक नुकसान की बात कही जा रही  है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.