Home » पश्चिम बंगाल » भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी को तरस रहे आदिवासी बहुल गांव के लोग, टायर जलाकर कियस विरोध प्रदर्शन

भीषण गर्मी में बूंद बूंद पानी को तरस रहे आदिवासी बहुल गांव के लोग, टायर जलाकर कियस विरोध प्रदर्शन

मालदा। मालदा के आदिवासी बहुल हबीबपुर थाने की बुलबुली ग्राम पंचायत के कई गांवों में पानी की किल्लत है। इधर भीषण गर्मी में बिना पानी के हालात और खराब हो गए हैं। बार-बार अलग-अलग जगहों पर शिकायत के बाद भी. . .

मालदा। मालदा के आदिवासी बहुल हबीबपुर थाने की बुलबुली ग्राम पंचायत के कई गांवों में पानी की किल्लत है। इधर भीषण गर्मी में बिना पानी के हालात और खराब हो गए हैं। बार-बार अलग-अलग जगहों पर शिकायत के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ।
मजबूरन ग्रामीण टायर जलाकर और बर्तन लेकर विरोध प्रदर्शन पर उतर आये। बुलबुली ग्राम पंचायत के मनोहरपुर क्षेत्र में चालीस परिवार रहते हैं, वहां केवल एक सबमशल है। उसका इस्तेमाल आस-पास के गांवों के लोग भी करते हैं। ग्रामीण गांव के गंदे तालाब के पानी का उपयोग करने को विवश हैं। नतीजतन, त्वचा संबंधी रोग हो रहे हैं। जिस तालाब में गाय, भैंस नहाते हैं और बत्तखें तैरा करती हैं, उस तालाब के पानी का उपयोग करने से तरह-तरह की बीमारियाँ हो रही हैं।
दक्षिण मालदा भाजपा के संगठनात्मक जिला महासचिव अम्लान भादुड़ी ने ग्राम पंचायत और जिला परिषद की भूमिका पर रोष जताया है। वहीं जिला तृणमूल उपाध्यक्ष शुभमय बसु ने इस मामले को प्राकृतिक आपदा बताकर टालने की कोशिश की है।