नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झोली में एक और देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान आ गया है। प्रधानमंत्री मोदी अब भूटान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जाएंगे। इसकी घोषणा भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने की है।
भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा करते हुए कहा कि बीते कुछ सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के साथ बिना किसी शर्त के मित्रता निभाई है। कोरोना काल के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी मदद की। जिसके बाद हमने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान पेल जी खोरलो से सम्मानित करने का फैसला किया है।
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले कई देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। रूस सहित कई देशों ने उन्हें यह सम्मान दिया है। रूस के अलावा प्रधानमंत्री मोदी को यूएई, सऊदी अरब, अफगानिस्तान, दक्षिण कोरिया जैसे देश सर्वोच्च नागरिक सम्मान दे चुके हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र में भी प्रधानमंत्री मोदी सम्मानित किए जा चुके हैं।
इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं। साल 2016 में पीएम मोदी को सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान अब्दुल अजीज अल सऊद मिला था। इसी साल उन्हें अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्ला खान’ से भी सम्मानित किया गया। यह सम्मान अफगानिस्तान के राष्ट्रीय नायक अमानुल्ला खान के नाम पर रखा गया है. खान ने अपने देश की आजादी में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
साल 2018 में पीएम मोदी को फिलिस्तीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया। इसे ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ पैलेस्टाइन अवॉर्ड’ के नाम से जाना जाता है। पीएम मोदी इस अवॉर्ड को पाने वाले चौथे नेता बने. उनसे पहले साल 2017 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
यूएई ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मानित किया। साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ जायेद अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री इस अवार्ड को पाने वाले 17वें नेता बने. उनसे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और यूनाइटेड किंगडम की रानी एलिजाबेथ द्वितीय को ये सम्मान मिल चुका है।
इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। इस अवार्ड का नाम ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यू अवॉर्ड’ है। रूस की क्रांति और फिर सोवियत संघ की स्थापना के बाद इस अवॉर्ड को बंद कर दिया गया था। हालांकि, 1998 में इसे फिर से शुरू किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले भारतीय बने. साल 2019 में ही पीएम मोदी को मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान इजुद्दीन’ दिया गया। इन अवॉर्ड्स के अलावा भी पीएम मोदी को अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।
Comments are closed.