Home » कुछ हटकर » भूत फेंक रहा है पत्थर ? नावघाट खेड़ी में ‘भूतिया’ पत्थरबाजी से दहशत और ‘स्टोनमैन’ का खौफ! रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं लोग

भूत फेंक रहा है पत्थर ? नावघाट खेड़ी में ‘भूतिया’ पत्थरबाजी से दहशत और ‘स्टोनमैन’ का खौफ! रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं लोग

खरगोन: जिले के बड़वाह नगर के पास नर्मदा किनारे बसे ग्राम नावघाट खेड़ी की ईरिगेशन कॉलोनी के निवासी पिछले तीन दिनों से दहशत में हैं। रहस्यमय तरीके से हो रही पत्थरबाजी ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना दिया. . .

खरगोन: जिले के बड़वाह नगर के पास नर्मदा किनारे बसे ग्राम नावघाट खेड़ी की ईरिगेशन कॉलोनी के निवासी पिछले तीन दिनों से दहशत में हैं। रहस्यमय तरीके से हो रही पत्थरबाजी ने पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना दिया है। स्थिति यह है कि कॉलोनी के बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे रातभर जागकर अपने घरों के आंगन में पहरा दे रहे हैं, जबकि युवा समूह बनाकर पूरी रात चौकसी कर रहे हैं।
कॉलोनीवासियों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से लगातार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छतों और आंगनों में पत्थर फेंके जा रहे हैं। शुरुआत में यह घटनाएं केवल रात में होती थीं, लेकिन अब दिन के समय भी पत्थर फेंके जा रहे हैं। लोगों ने इसकी शिकायत बड़वाह थाना पुलिस से भी की है। हैरानी की बात यह है कि जब पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची, तब भी पत्थरबाजी की घटना जारी रही।

एक घर पर टारगेट ज्यादा, पत्थर के साथ पटाखे भी आ रहे

पुलिस के लिए भी यह मामला अबूझ पहेली बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी के लगभग हर घर पर रातभर पत्थर गिरते हैं, लेकिन मंजुला बाई के घर पर सबसे ज्यादा हमला हो रहा है। मंजुला बाई ने बताया कि उनके घर पर पत्थरों के साथ-साथ जलते हुए पटाखे भी फेंके जा रहे हैं, जिससे उनकी कुछ घरेलू वस्तुएं जल गईं।

पुलिस जांच करने आई, उसी के सामने बरसने लगे पत्थर

मंजुला बाई अपनी तीन बेटियों संजना (20), तनीषा (18), नेहा (16) और बेटे चिराग (13) के साथ पिछले चार वर्षों से यहां रह रही हैं। लगातार तीन दिनों से जारी घटनाओं के चलते यह परिवार और अन्य कॉलोनीवासी भय के साए में हैं। रातों की नींद हराम हो चुकी है और लोग सुबह तक पहरा दे रहे हैं, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और पत्थर फेंकने वालों की पहचान के लिए सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है।

Web Stories
 
डिनर के बाद इन हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करने से वजन होगा कम रोजाना शाम को ये योगासन करने से सेहत रहेगी चकाचक सुबह खाली पेट बेल के पत्ते चबाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे सिंपल साड़ी पर खूब जचेंगे निक्की तंबोली जैसे डिजाइनर ब्लाउज कोलन कैंसर की पहचान कैसे करें?