उत्तर दिनाजपुर। भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में तीर लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कई अन्य घायल हो गये। घटना उत्तर दिनाजपुर जिले के गोलपोखर थाने के फूलबाड़ी इलाके में हुई।
मालूम हो कि हरिपद पाल और नरेश पाल के बीच ढाई बीघा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। हरिपद पाल के परिजनों का आरोप है कि नरेश पाल नाम के व्यक्ति ने जमीन पर पेड़ लगाए थे। फिर जब हरिपद पाल व उनके परिजन पौधरोपण की जानकारी देने गए तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। कहासुनी के दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। तीर भी चले। तीर लगने से हरिपद पाल नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पेट के नीचे तीर लगा। उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोवालपोखर ले जाया गया। वहां से ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे इस्लामपुर महकमा अस्पताल रेफर कर दिया। हरिपद पाल को जब इलाज के लिए इस्लामपुर महकमा अस्पताल लाया गया उसकी हालत गंभीर देखकर उसे उत्तर बंगाल मेडिकल रेफर कर दिया। उधर, गोलपोखर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.