कर्सियांग। कर्सियांग के तीनधरिया के पास चालक की तत्परता से टॉय ट्रेन हादसे का शिकार होने से बच गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक रविवार को टॉय ट्रेन पहाड़ से समतल की ओर लौट रही थी। तभी अचानक तीनधरिया के पास पहुंचने से पहले टॉय ट्रेन के चालक ने देखा कि पहाड़ का कुछ हिंसा टूट कर नीचे आ रहा है। जिसे देखते ही चालक ने टॉय ट्रेन को रोक दिया। इसके कुछ क्षण के बाद पहाड़ से एक बड़ा पेड़ टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। रेल कर्मियों ने मलबा हटाने का काम शुरू किया, काफी मशक्कत के बाद मालवा हटाया गया। वहीं, घटना के बाद दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) के इंजीनियर टॉय ट्रेन लाइन को हुए नुकसान की जांच में जुट गए हैं।।
Comments are closed.