डेस्क। भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन हाल ही में आकांक्षा अवस्थी पर कानूनी गाज गिरी है। आकांक्षा अवस्थी और उनके पति विवेक कुमार उर्फ अभिषेक कुमार सिंह चौहान पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आकांक्षा अवस्थी, उनके पति और साथियों पर एक व्यापारी से मुनाफे के नाम पर 11.5 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगा है। इस मामले में आकांक्षा अवस्थी और उनके पति के खिलाफ मुंबई के पंतनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों के खिलाफ शिकायत सीमा शुल्क निकासी व्यवसाय से जुड़े हितेश कांतिलाल अजमेरा ने दर्ज कराई है।
300 करोड़ रुपये नकद होने की झूठी कहानी सुनाई
आकांक्षा अवस्थी और उनके पति पर पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दोनों ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ और भारी आर्थिक ताकत वाले लोग बताया। अभिनेत्री आकांक्षा अवस्थी ने अंधेरी में फिल्म स्टूडियो और कलाकारों के ट्रेनिंग सेंटर का दावा किया। स्टूडियो के मालिकाना हक, शोहरत और 200 करोड़ रुपये के ब्याज-मुक्त लोन का लालच देकर उनसे निवेश कराया गया। शिकायत के मुताबिक एक्ट्रेस के पति विवेक कुमार ने बिहार के बेतिया इलाके में एक गोदाम में 300 करोड़ रुपये नकद होने की झूठी कहानी सुनाई। विवेक कुमार का कहना था कि कानूनी अड़चनों के कारण पैसा फंसा है और उसे छुड़ाने के लिए निवेश चाहिए। साथ ही उन्होंने बदले में चार दिन में 200 करोड़ रुपये बिना ब्याज लौटाने का वादा भी किया। इस भरोसे को पुख्ता करने के लिए एक्ट्रेस ने खुद पीड़ित को आश्वासन दिया।
11.50 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए
मार्च से जुलाई 2024 के बीच, पीड़ित के 11.50 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए गए। भरोसा दिलाने के लिए शिकायतकर्ता को पटना ले जाया गया और कथित गोदाम से जुड़े दस्तावेज दिखाए गए। बेतिया ले जाने की योजना भी बनाई गई। 5 जुलाई 2024 को बेतिया जाते समय आकांक्षा अवस्थी के पति विवेक कुमार मिठाई लेने के बहाने कार से उतरे और फिर वापस नहीं आए। बाद में उनका मोबाइल भी बंद हो गया। कुछ दिन तक आरोपी बहाने बनाकर संपर्क में तो रहे लेकिन बाद में सभी गायब हो गए। पीड़ित का कहना है कि भारी आर्थिक नुकसान और मानसिक तनाव के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसकी वजह से शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई। आखिरकार 28 जनवरी 2026 को FIR दर्ज की गई।
आकांक्षा अवस्थी और उनके पति के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और विश्वासघात की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर फाइल होने के बाद पुलिस बैंक लेनदेन, कथित फिल्म स्टूडियो, दिखाए गए दस्तावेजों और सभी आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।