Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी : 5 घंटे तक कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में रहेंगे, फिर वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी

- Sponsored -

- Sponsored -


भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, पीएम का विमान सुबह 10 बजे भोपाल के राजा भोज विमानतल पर उतरा। यहां से वह सीधे भोपाल में होने वाली तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं। वहीं प्रधानमंत्री दोपहर 3.15 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री के स्वागत का कार्यक्रम और रोश शो रद्द हो गया।
मोदी जी के आगमन से प्रदेश के सौभाग्य के सूर्योदय
प्रधनमंत्री मोदी के स्वागत से पहले सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा-प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के लिये सौभाग्य के सूर्य का उदय है। आज भोपाल में पधार कर वो प्रदेश को वन्दे भारत ट्रेन की सौग़ात देने वाले हैं । मोदी विजन के कारण ही मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
वंदे भारत के स्वागत में रानी कमलापति स्टेशन दुल्हन की तरह सज गया
राजधानी भोपालवासियों को आज पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा देंगे। दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम रवाना करेंगे। वंदे भारत के स्वागत में रानी कमलापति स्टेशन दुल्हन की तरह सज गया है। आज प्लेटफार्म नंबर 1 से आम लोगों के लिए एंट्री बंद रहेगी। बता दें कि मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली के बीच शुरू हो रही है। वदें भारत ट्रेन देश में शुरू होने वाली 11वी ट्रेन है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.