Home » धर्म » मंगलचंडी पूजा के लिए मंदिरों में उमड़ीं महिलाओं की भीड़

मंगलचंडी पूजा के लिए मंदिरों में उमड़ीं महिलाओं की भीड़

मालदा । बैसाख मास के प्रथम मंगलवार को मंगलचंडी पूजा के लिए मंदिरों में महिलाओं की भीड़ देखी गयी । मालदा शहर के कालीतला इलाके के एक कालीमंदिर में सैकड़ों महिलाओं की भीड़ आज उमड़ी थी। दरअसल महिलाएं पूजा का. . .

मालदा । बैसाख मास के प्रथम मंगलवार को मंगलचंडी पूजा के लिए मंदिरों में महिलाओं की भीड़ देखी गयी । मालदा शहर के कालीतला इलाके के एक कालीमंदिर में सैकड़ों महिलाओं की भीड़ आज उमड़ी थी।
दरअसल महिलाएं पूजा का सामान लेकर मंदिर में परिवार की खुशहाली की कामना करती हैं। कालीतला काली मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में आज सुबह से ही महिलाओं का तांता लगा रहा। पूरे वैशाख माह में सप्ताह के मंगलवार को महिलाएं मंगल चंडी पूजा का संकल्प लेंगी। उन्होंने कहा कि वे परिवार की सलामती के लिए दुआ करेंगीे।

 

Web Stories
 
Margashirsha Month 2025: इन स्थानों पर दीपक जलाने से होगी तरक्की लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान घर में ये पौधे लगाने से आएगी खुशहाली घर पर चाहिए बेदाग चमकती त्वचा? लगाएं यह पैक वायु प्रदूषण में खांसी से राहत पाने के लिए करें ये उपाय