Home » पश्चिम बंगाल » मक्के की खेती को नष्ट करने का विरोध कर रहे 2 किसानो के साथ ही मारपीट

मक्के की खेती को नष्ट करने का विरोध कर रहे 2 किसानो के साथ ही मारपीट

मालदा। माणिककच में मक्के की खेती को नष्ट करने का विरोध कर रहे 2 किसानो के साथ मारपीट की गयी। माणिकचक के मीरदादपुर ग्राम पंचायत के कालिन्द्री राजनगर क्षेत्र में हुई इस घटना से स्थानीय किसान फिरान तांती और दिलीप. . .

मालदा। माणिककच में मक्के की खेती को नष्ट करने का विरोध कर रहे 2 किसानो के साथ मारपीट की गयी। माणिकचक के मीरदादपुर ग्राम पंचायत के कालिन्द्री राजनगर क्षेत्र में हुई इस घटना से स्थानीय किसान फिरान तांती और दिलीप तांती गंभीर रूप से घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में दो किसाने फिरान तांती व दिलीप तांती की मक्के की खेत है। फिरेन तांती खेत पर काम करने गया तब उसने कई युवकों को उसके खेत में लगे मक्के के पौधे को नष्ट करते देखा। किसान ने इसका विरोध किया। जब फिरेन तांती युवकों के पास गये तो कई युवक भाग गए, लेकिन एक को वह पकड़ने में कामयाब रहा। थोड़ी देर बाद में बाकी युवक दलबल के साथ लाठी डंडा लेकर पहुंचें।
आरोप है कि उनलोगों ने दोनों किसानों पर डंडों और धारदार चाकुओं से हमला कर दिया। कथित तौर पर दोनों किसानों की बेधड़क पिटाई की गई। किसी तरह दोनों किसान अपनी जान बचाकर भागे। फिलहाल उनका माणिकचक ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की लिखित शिकायत माणिकचक थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम