अलीपुरदुआर । मत्स्य विभाग की ओर से शुक्रवार को कालचीनी प्रखंड के 30 मछुआरों को साइकिल व आइस बॉक्स प्रदान किए गए । कार्यक्रम में कालचीनी के बीडीओ प्रशांत बर्मन समेत मत्स्य विभाग के विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर बीडीओ प्रशांत बर्मन ने कहा, ” आज इलाके के 30 मछुआरों को साइकिल और आइस बॉक्स सौंपे गए। उन्होंने कहा कि इनकी पूरी मछली नहीं बिकने की स्थिति में ये मछुआरें मछलियों को आइस बॉक्स में सुरक्षित रख सकते हैं। इसलिए आज मछुआरों को आइस बॉक्स व साइकिल प्रदान की गयी है।
Post Views: 1