इंफाल। मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के एस मुनुआम से सुरक्षा बलों ने बुधवार को ‘चिन कुकी मिजो आर्मी’ (सीकेएमए) के स्वयंभू कमांडर-इन-चीफ पाओखोलेन गुइटे समेत चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। बता दें कि सुरक्षा बल राज्य में शांति बहाली के लिए लगातार प्रतिबंधित संगठनों के लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।
गुइटे भारत-म्यांमा सीमा पार हथियारों एवं नशीले पदार्थों की तस्करी और जबरन वसूली की गतिविधियों में भी शामिल था। उसके पास से दो एके-47 राइफल, विभिन्न प्रकार के गोला-बारूद, 1,00,000 रुपये नकद और एक कार बरामद की गई।
सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को इंफाल पश्चिम जिले में अलग-अलग जगहों से प्रतिबंधित संगठन ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। वे घाटी क्षेत्र में ईंट भट्ठों के मालिकों और जनता से जबरन वसूली में शामिल थे।
पुलिस ने बुधवार को संगठन के एक अन्य सदस्य को थौबल जिले के याइरीपोक स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। वह खदान मजदूरों से जबरन वसूली और धन उगाही में शामिल था। पीएलए के सदस्यों ने सितंबर में बिष्णुपुर जिले के नाम्बोल सबल लेईकाई में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें दो जवान मारे गए थे।