Home » देश » मध्यप्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 की मौत, 8 नाबालिका शामिल

मध्यप्रदेश के खंडवा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 की मौत, 8 नाबालिका शामिल

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 8 नाबालिक लड़कियां शामिल हैं।घटना गुरुवार शाम की है,. . .

खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 8 नाबालिक लड़कियां शामिल हैं।
घटना गुरुवार शाम की है, जब खंडवा जिले के पंधाना ब्लॉक के अड़दाला बांध के पास विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 से अधिक लोग सवार होकर प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंचे थे। प्रतिमा भी उसी ट्रॉली में रखी गई थी।
साक्ष्यों के अनुसार, ट्रॉली बैकवाटर के रास्ते से गुजर रही थी, तभी सड़क का एक हिस्सा ट्रैक्टर के वजन से धंस गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में कई लोग पानी में गिर पड़े और देखते ही देखते कुछ लोग तेज बहाव में बह गए।
घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं और बच्चे चिल्लाने लगे, जबकि कुछ युवकों ने नदी में कूदकर लोगों को बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी का स्तर इतना ज्यादा था कि वे किसी को नहीं बचा सके।
सूचना मिलते ही पुलिस, SDRF और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं और मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और एसपी मनोज राय मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोगों को लेकर ट्रॉली बैकवाटर के इतने करीब क्यों पहुंची और किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ।
यह दुखद घटना दशहरा के उल्लास को मातम में बदल गई। स्थानीय लोग सदमे में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।