भोपाल। मध्यप्रदेश के दमोह से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां एक बड़ा रेल हादसा होने की खबर है। जानकारी के अनुसार दमोह रेलवे स्टेशन के पास स्थित पथरिया फाटक के पास एक जानवर रेलगाड़ी से टकरा गया था, जिसके चलते मालगाड़ी के एक डिब्बे के पहिया निकल गए। गनीमत यह रही कि मालगाड़ी पलट नहीं पलटी और भीषण हादसा होने से टल गया। हादसे की जानकारी लगते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। हादसे के चलते रेल यातायात लंबे समय तक प्रभावित रहा। फिलहाल, किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी दमोह होते हुए कटनी की ओर जा रही थी। उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर सांड आने से मालगाड़ी उससे टकरा गई, जिससे एक पहिया टूटकर बाहर निकल गया और रेल तेज आवाज आने के साथ ही रुक गई।
हादसे को लेकर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इंजन से पीछे की तरफ की मालगाड़ी के डिब्बे का पहिए निकल जाने के कारण हादसा हुआ है। पहिया निकल कर दूसरे ट्रैक पर आ गया है। पहिए को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात शुरू कराया गया। हालांकि रेल अधिकारी ने जानवर के टकराने की बात से साफ इंकार कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है।