मालदा। ओल्ड मालदा थाना क्षेत्र के जातराडांगा ग्राम पंचायत के हलना मोहम्मदपुर क्षेत्र में मध्यस्थता
बैठक के दौरान गोली चलने और चाकू मरने की घटना सामने आयी है, इससे पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है । गृहिणी से दुष्कर्म के मामले के लेकर आयोजित मध्यस्थता बैठक में गोली से आठवीं कक्षा छात्र घायल हुआ है, जबकि चाकू मरने से दो अन्य लोग घायल हुए है , सभी को मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गांव की एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप में मंगलवार की रात हलना मोहम्मदपुर क्षेत्र में मध्यस्थता बैठक बुलाई गई थी। वहां पीड़िता का परिवार और आरोपी रशीदुर रहमान और उसका परिवार मौजूद था। कथित तौर पर रशीदुर रहमान ने मध्यस्थता बैठक के बीच में ही लापरवाही से फायरिंग करना शुरू कर दी। फायरिंग में नईम शेख (14) नाबालिग घायल हो गया। वह एक स्थानीय स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है।
दूसरी तरफ उसी समय रशीदुर रहमान के तीन अन्य भाइयों ने महिला के परिवार पर धारदार हथियारों से हमला करने की कोशिश की। इसके बाद मध्यस्थता बैठक को भंग कर दिया गया था।
पीड़ित गृहिणी के के भसुर सरीफुल इस्लाम ने बताया कि रसीदुर रहमान ने 1 अगस्त को घर में घुसकर अपने भाई की पत्नी के साथ मारपीट की थी। उस समय उसका भाई अन्य राज्य में कार्यरत था। मंगलवार को भाई दूसरे राज्य से लौटा था। उसके बाद न्याय की मांग को लेकर मध्यस्थता बैठक हुई। मध्यस्थता बैठक के दौरान रसीदुर रहमान और उसके तीन भाइयों रमेल अली, मुस्ताक अली, रकीब अली ने हम पर हमला करने की कोशिश की। विवाद के बीच में अंधाधुंध फायरिंग कर क्षेत्र से फरार हो गए। पूरे मामले की पुलिस में शिकायत कर दी गई है।
Comments are closed.