Home » पश्चिम बंगाल » ममता का चुनाव आयोग पर आरोप : एसआईआर भाजपा की आईटी सेल के मोबाइल ऐप्स से किया जा रहा, ये सब नहीं चलेगा

ममता का चुनाव आयोग पर आरोप : एसआईआर भाजपा की आईटी सेल के मोबाइल ऐप्स से किया जा रहा, ये सब नहीं चलेगा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव 2026 के पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बड़े पैमाने पर अनियमितता के आरोप लगाये हैं। मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गंगासागर में कहा. . .

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बंगाल चुनाव 2026 के पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बड़े पैमाने पर अनियमितता के आरोप लगाये हैं। मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने गंगासागर में कहा कि निर्वाचन आयोग (ECI) बंगाल में SIR के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आईटी सेल द्वारा विकसित मोबाइल ऐप (Mobile App) का इस्तेमाल कर रहा है।

हर तरह के गलत हथकंडे अपना रहा चुनाव आयोग

दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप में गंगासागर मेला 2026 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचीं मुख्यमंत्री ने अपने 2 दिवसीय दौरे के समापन से पहले पत्रकारों से बातचीत में ये आरोप लगाये। कहा कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान ‘हर तरह के गलत हथकंडे’ अपना रहा है।

योग्य मतदाताओं को ‘मृत’ घोषित किया जा रहा

बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव आयोग योग्य मतदाताओं को ‘मृत’ घोषित कर रहा है. बुजुर्गों, बीमारों और अस्वस्थ लोगों को सुनवाई में सशसीर शामिल होने के लिए मजबूर कर रहा है। उन्होंने कहा कि एसआईआर के लिए जिस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसे बीजेपी के मीडिया सेल ने डेवलप किया है. यह गैरकानूनी, असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है।

ममता बनर्जी ने लोगों से की ये अपील

टीएमसी प्रमुख ने लोगों से अपील की कि वे एसआईआर की प्रक्रिया में सावधानी बरतें. साथ ही यह भी कहा कि लोग उन लोगों की मदद करें, जो परेशानी में हैं। उन्हें ममता बनर्जी का समर्थन करने की जरूरत नहीं है।

एसआईआर के खिलाफ कोर्ट जाने की धमकी दे चुकीं हैं

इससे पहले सोमवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्य में एसआईआर के दौरान मतदाताओं के साथ हुए ‘अमानवीय’ आचरण के खिलाफ वह अदालत का रुख करेंगी. उन्होंने कहा था कि इस प्रक्रिया से जुड़े भय, उत्पीड़न और प्रशासनिक मनमानी के कारण कई लोगों की मौत हुई है। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम