कोलकाता। कोलकाता नगर निगम में टीएमसी की सूनामी के आगे सभी विपक्षी दल धाराशायी होते दिख रहे हैं। रुझानों के अनुसार, टीएमसी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। रुझानों में टीएमसी आगे है जबकि बीजेपी 4-5 सीटों पर आगे चल रही है।
कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के 144 वार्डों के लिए मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई। मतगणना शुरू होने के बाद से ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बना ली है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतगणना जारी है। शुरुआती रिजल्ट में टीएमसी की जीत होने पर कोलकाता में ममता बनर्जी के आवास के बाहर जश्न मनाया जा रहा है। ताजा जानकारी तक पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग की मानें तो सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कोलकाता नगर निगम में 13 सीटों पर जीत दर्ज की है। केएमसी के पांच वार्डों में भाजपा आगे चल रही है। भाजपा वार्ड संख्या 22 और 23 में आगे। वार्ड संख्या 22 में भाजपा की पार्षद मीना देवी पुरोहित टीएमसी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं। टीएमसी ने कोलकाता नगर निगम- 5, 4, 7, 8, 9, 12, 13, 14, 15 में वार्डों में बढ़त बना ली है। वार्ड नंबर 45 में कांग्रेस आगे। कांग्रेस पार्षद संतोष पाठक तृणमूल के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे। वार्ड संख्या 103,98 पर सीपीएम आगे ह। इस बीच टीएमसी समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।