Home » पश्चिम बंगाल » ममता की उत्तर बंगाल यात्रा को लेकर शुभेंदु ने कसा तंज, कहा-“डीवीसी जैसा कोई बलि का बकरा नहीं”, पूजा कार्निवाल को लेकर उठाये सवाल

ममता की उत्तर बंगाल यात्रा को लेकर शुभेंदु ने कसा तंज, कहा-“डीवीसी जैसा कोई बलि का बकरा नहीं”, पूजा कार्निवाल को लेकर उठाये सवाल

कोलकाता: उत्तरबंगाल में प्रकृति का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश, बाढ़ ,भूस्खलन से ब्रिज और सड़क क्षतिग्रत हुए है, जिससे आमा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. . .

कोलकाता: उत्तरबंगाल में प्रकृति का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारी बारिश, बाढ़ ,भूस्खलन से ब्रिज और सड़क क्षतिग्रत हुए है, जिससे आमा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल दौरे पर जा रही हैं, लेकिन उनकी इस देरी से यात्रा को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है।
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को यह समझ ही नहीं है कि किस चीज़ को प्राथमिकता देना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि ममता बनर्जी ने तुरंत उत्तरबंगाल जाने का फैसला क्यों नहीं लिया।
अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा है, “मुख्यमंत्री तुरंत उत्तरबंगाल क्यों नहीं जाना चाहतीं? क्या इसलिए कि वहां DVC (Damodar Valley Corporation) जैसा कोई बलि का बकरा नहीं है जिस पर दोष मढ़ा जा सके? या फिर वह जाकर चीन, भूटान, नेपाल से आने वाले ‘बाहरी जल’ की थ्योरी सुनाएंगी?”
उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी हर बार किसी न किसी पर दोष डाल देती हैं , कभी DVC, कभी CESC, कभी बिहार तो कभी उत्तर प्रदेश।
भाजपा नेता दिलीप घोष ने भी मुख्यमंत्री की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा, “अब जाकर क्या होगा, सिवाय फोटो खिंचवाने के? पहले भी इसी समय पर कितने लोग बह गए थे, सरकार ने तब भी कोई कदम नहीं उठाया था। हमेशा दूसरों पर दोष डाल दिया जाता है।”
गौरतलब है कि रविवार को ममता बनर्जी ने खुद कहा था कि, “आज पूजा कार्निवाल है। इसमें 100 से ज्यादा क्लब हिस्सा ले रहे हैं। यह कार्यक्रम हम सभी से जुड़ा है और हमारी सांस्कृतिक पहचान का हिस्सा है। इसलिए यहां रहना जरूरी है। मैं कल (सोमवार) दोपहर तीन बजे तक उत्तरबंगाल पहुंच जाऊंगी और स्थिति की निगरानी करूंगी।”
हालांकि, भाजपा इस बात को लेकर आलोचना कर रही है कि जब उत्तरबंगाल संकट में है, तब भी ममता बनर्जी ने पूजा कार्निवाल को प्राथमिकता दी।
उत्तरबंगाल के हालात को लेकर सियासत गर्म है, और मुख्यमंत्री के दौरे के समय को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जुबानी जंग और तेज़ हो गई है।