‘ममता दीदी पहले ‘द केरल स्टोरी’ देखिए…’, बंगाल में फिल्म पर बैन लगने से भड़के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन
मुंबई। ‘द केरल स्टोरी’ जहां एक ओर बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है, वहीं फिल्म को लेकर राजनीति दो खेमों में बंट चुकी है। ममता बनर्जी की सरकार ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगा दिया है। राज्य सरकार के इस फैसले को फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि ममता बनर्जी ने बिना फिल्म देखे इस पर बैन लगा दी। जबकि फिल्म की वजह से राज्य में एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई है। ऐसे में साफ झलकता है कि बैन लगाने का फैसला राजनीति से प्रेरित है। सुदीप्तो सेन ने ममता बनर्जी से अपील की है कि वह पहले फिल्म देखें और फिर कोई फैसला लें।
न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ से बातचीत में The Kerals Story के डायरेक्टर Sudipto Sen ने कहा, ‘Mamata Banerjee ने बिना फिल्म देखे यह फैसला किया है। बिना फिल्म को देखे आप ऐसा कुछ कैसे कर सकते हैं। कोलकाता के लोगों ने खुले दिल से फिल्म का स्वागत किया है। पहले चार दिन ये फिल्म कोलकाता में हाउसफुल चली है। आप जानते हैं कि इस फिल्म को अभूतपूर्व ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। सिनेमाघरों के बाहर ऐसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। कोलकाता के लोगों ने फिल्म का दिल से स्वागत किया है। मैं खुद भी एक बंगाली हूं। लोग मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं कि मैंने इतने संवेदनशील मुद्दे पर फिल्म बनाई है। फिर ना जाने कल शाम को ममता दीदी को क्या इनपुट मिला और इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया।’
‘राजनीति से प्रेरित है ममता दीदी का फैसला’
सुदीप्तो सेन आगे कहते हैं, ‘ममता दीदी और महुआ मोइत्रा जी अभिव्यक्ति की आजादी की चैंपियन रही हैं। वह लोकतांत्रिक मूल्यों की चैंपियन हैं। वह मानवाधिकारों के लिए हमेशा मुखर रही हैं। जब बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बैन की बात हुई तो ममता बनर्जी फिल्म के साथ खड़ी थीं। जब पद्मावत पर बैन की बात हुई तो ममता बनर्जी वो पहली राजनेता थीं, जिन्होंने फिल्म को समर्थन दिया था। ऐसे में अब जब उन्होंने ऐसा बयान दिया है और इस तरह की कार्रवाई की है, मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित निर्णय है। मुझे लगता है, मेरा अनुरोध है कि वह पहले फिल्म देखें और फिर ये निर्णय लें कि इसी पर कार्रवाई की जरूर है या नहीं।’
फिल्म के क्रू मेंबर्स को मिली धमकी, सुरक्षा बढ़ी
The Kerala Story Crew Member Threat: ‘द केरल स्टोरी’ के डायरेक्टर ने यह भी पुष्टि की कि फिल्म के दो क्रू मेंबर्स को धमकी भरे मैसेज मिले हैं। इनमें से एक को इंस्टाग्राम पर दो बार ऐसे मैसेज मिले हैं, जबकि दूसरे को वॉट्सऐप पर इस तरह के मैसेज मिले हैं। सुदीप्तो सेन ने कहा कि उनकी टीम ने इस बारे में महाराष्ट्र पुलिस को खबर दी है और पुलिस ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए सिक्योरिटी दी है। सेन ने कहा, ‘हम इस बात का कोई बतंगड़ नहीं बनाना चाहते हैं।’
ममता बनर्जी बोलीं- विकृत कहानी है ‘द केरल स्टोरी’
The Kerala Story Banned in West Bengal: सोमवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार ने फिल्म पर राज्य में बैन लगाते हुए कहा कि यह ‘शांति बनाए रखने’ के लिए किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में ‘नफरत और हिंसा’ की घटनाओं से बचने के लिए ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगाया जा रहा है। ममता बनर्जी ने इस दौरान कश्मीरी पंडितों के कथित नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ का भी जिक्र किया और कहा, ‘द कश्मीर फाइल्स क्या थी? इसका मतलब साफ तौर पर ये था कि समाज के एक खास वर्ग को अपमानित करना है। द केरल स्टोरी क्या है? यह एक विकृत कहानी है।’
उत्तर प्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ टैक्स फ्री
The Kerala Story Tax Free in UP: पश्चिम बंगाल फिल्म पर बैन लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। जबकि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश और अब उत्तर प्रदेश में ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को राज्य में टैक्स-फ्री कर दिया है।
अशोक पंडित बोले- बैन से देश में गलत मैसेज जा रहा
पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन लगाने को लेकर फिल्म निर्माता Ashol Pandit ने भी ममता सरकार की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह अभिव्यक्ति की आजादी पर बड़ा हमला है। अशोक पंडित इंडियन फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘मैं पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर बैन लगाने की निंदा करता हूं। यह फिल्म पर बड़ा हमला है। एक फिल्म निर्माता की अभिव्यक्ति की आजादी पर इस तरह रोक लगाने से पूरे देश में गलत संदेश जा रहा है।’
बैन के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे प्रोड्यूसर विपुल शाह
दूसरी ओर, सोमवार को ही फिल्म के निर्माता विपुल अमृतलाल शाह ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। उन्होंने कहा कि वह बंगाल सरकार के इस फैसले के खिलाफ कानूनी विकल्प अपनाएंगे। विपुल शाह ने कहा, ‘अगर राज्य सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी, तो हम कानूनी रास्ते तलाशेंगे। हम जो भी रास्ता अपनाएंगे, वह कानूनी सलाह पर आधारित होगा।’
केरल के मुख्यमंत्री ने कहा- ये फिल्म RSS का प्रचार है
सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ तीन लड़कियों की कहानी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि इन लड़कियों का ब्रेन वॉश कर उनका धर्म परिवर्तन किया जाता है। उनके साथ ज्यादती की जाती है और फिर आतंकी संगठन ISIS में भर्ती होने के लिए सीरिया भेज दिया जाता है। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी इस फिल्म का विरोध किया है। उन्होंने इसे ‘आरएसएस का प्रचार’ कहा है। केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने फिल्म के निर्माताओं पर केरल को ‘गलत तरीके से दिखाने’ का आरोप लगाया है।
एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ रिलीज हो चुकी है और अदा शर्मा इसके पहले से ही विवादों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं। हालांकि अदा की बीते सालों में कोई भी फिल्म इतने चर्चे में नहीं रही जितनी कि ‘द केरल स्टोरी’। आइए अदा शर्मा और उनके करियर के बारे में जानते हैं।
@ एक तमिल ब्राह्मण परिवार में जन्मीं अदा शर्मा 11 मई 1992 को मुंबई में पली-बढ़ीं। अदा के पिता मर्चेंट नेवी में एक कैप्टन थे और मां एक योगा टीचर थीं।
@ उनके एक्टिंग और फिल्मों में आने के बारे में बात करें, तो यह सब तब शुरू हुआ जब अदा शर्मा 10 वीं में थीं। उन्हें एक्टिंग में इंट्रेस्ट आया और इसे बनाने के लिए जो भी करना पड़े वह करने के लिए तैयार थीं।
@ इतना कि वह अपनी पढ़ाई भी छोड़ना चाहती थीं। हालांकि, अदा के माता-पिता ने जोर देकर कहा कि वह कम से कम जूनियर कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी करें।
@ गॉडफादर के बिना, अदा शर्मा ने काम के लिए मुंबई में ऑडिशन देना शुरू किया, चार साल के संघर्ष के बाद, उन्हें ‘1920’ फिल्म में मौका मिला, जो रजनीश दुग्गल और विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी थी। अदा का वो भूतिया चेहरा आज भी याद किया जाता है।
@ अदा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने 1920 से शुरुआत की थी। मैं बहुत खुशनसीब हूं, हमारी इंडस्ट्री में सालों से एक्ट्रेसेस को वह करने का मौका नहीं मिला, जो मुझे अपने डेब्यू में करने को मिला।’
@ 2014 में अदा शर्मा ने अपने पिता एस एल शर्मा को खो दिया। उन्होंने अपने प्यारे पिता के साथ बचपन की प्यारी तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन दिया, ‘जन्मदिन मुबारक हो पप्पा! अगर आप आज जिंदा होते तो आप सांभर में प्याज डालते और मुझे यह कहते हुए खिलाते और कहते कि ‘इसमें कोई प्याज नहीं है!’
@ अदा के शौक की बात करें तो वह तीन साल की उम्र से ही डांस कर रही हैं। अदा ने जैज़ और बैले सीखना शुरू किया और बाद में कथक सीखना शुरू किया, जब वह आठवीं कक्षा में थी।
@ अदा शर्मा का एक और दिलचस्प शौक सीटी बजाना है। उन्होंने कहा था, ‘मेरे कई शौक हैं लेकिन पियानो बजाने के साथ-साथ सीटी बजाना मेरे पसंदीदा में से एक है। मैं सचमुच अपने दिन की शुरुआत सीटी बजाकर करती हूं।’
@ अदा ने कहा, ‘हालांकि लोग आमतौर पर लड़कों को सीटी बजाते देखते हैं, मुझे लगता है कि लड़कियां वास्तव में शानदार अंदाज में सीटी बजा सकती हैं। मैं आमतौर पर अपने पसंदीदा फिल्मी गानों पर सीटी बजाती हूं। कभी-कभी मैं एक पूरे गाने पर सीटी बजा सकती हूं।’
PM मोदी ने भी कर्नाटक में किया ‘द केरल स्टोरी का जिक्र’
फिल्म की रिलीज के दिन शुक्रवार को हो ही कर्नाटक में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र किया। उन्होंने कांग्रेस पर आतंकवादियों के साथ खड़े होने का आरोप लगाते हुए इस विवाद को तूल दिया। ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के टीजर में दावा किया गया कि केरल की 32,000 महिलाएं लापता हो गईं और आतंकवादी समूह ISIS में शामिल हो गईं! इस दावे के साथ ही फिल्म को लेकर विवाद की शुरुआत हुई। हालांकि, बाद में मेकर्स ने टीजर हटा लिया और फिल्म के ट्रेलर से 32000 महिलाओं के दावे को शामिल नहीं किया।
Comments are closed.