ममता बनर्जी ने कहा नितिन गडकरी नहीं सुन रहे है बात, फंड की व्यवस्था हो तो मैं खुद गंगासागर ब्रिज तैयार करूंगी
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि फंड की व्यवस्था हो तो मैं खुद गंगासागर ब्रिज तैयार करूंगी। ये मेरी प्राथमिकता है, मैने नितिन गडकरी से इस बारे में कई बार कहा है। इसे तैयार करने में करीब दस हजार करोड़ रुपए की लागत आयेगी। इसकी व्यवस्था होने पर दो से तीन फेज में इसे तैयार किया जाएगा।
उन्होंने ने कहा कि 100 दिन का काम का पैसा नहीं मिल रहा है। सदन में सीएम ने कहा कि आगे ग़रीबों का पैसा ज़रूरी है या घर के सामने एक ब्रिज ज़रूरी है। कई विधायकों द्वारा ब्रिज क़ी माँग पर सीएम ने जवाब में उक्त बातें कही।
Comments are closed.