नई दिल्ली। दिल्ली स्थित नेशनल जूलॉजिकल पार्क के निदेशक धर्मदेव रॉय ने जूलॉजिकल पार्क का एक मयूर के नृत्य का वीडिओ शेयर किया है, जिसमें वह काफी मनमोहक नृत्य करते हुए दिखाई दे रहा है। पंख फैलाकर मदमस्त होकर नाचते मोर नृत्य का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वीडियो काफी वायरल भी हो गया है। आपको बता दें कि नेशनल जूलॉजिकल पार्क या दिल्ली जू राजधानी दिल्ली में पुराने किले के पास स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटक आकर्षण है जो दिल्ली के लोगो के लिए लोकप्रिय वीकेंड और पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रसिद्ध है। 1959 में स्थापित जूलॉजिकल पार्क वर्तमान में एशियाई शेर, रॉयल बंगाल टाइगर, भौंह सींग वाले हिरण, दलदली हिरण, भारतीय गैंडे जैसी कई लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के रूप में कार्य कर रहा है। बता दे 2008 तक नेशनल जूलॉजिकल पार्क में 1347 जानवर और 127 पक्षीय प्रजातियां थीं। यह पार्क ना केवल इन प्रजातियों के संरक्षण का कार्य कर रहा है बल्कि यह उन जानवरों के लिए एक प्रजनन स्थल भी है। इस पार्क में वन्यजीवो के लिए आवास तैयार किये गये है जहाँ आप उनको देख सकते है। दिल्ली की भीड़ भाड़ और शौर शराबे के बीच स्थित यह पार्क अपनी फैमली, बच्चो और फ्रेंड्स के साथ घूमने के लिए दिल्ली की सबसे आकर्षक जगहों में से एक है जहाँ दूर दूर से पर्यटक आते है।
Comments are closed.