Home » देश » महंगाई ने तोड़ी अमेरिकियों की कमर तो ट्रंप ने लिया यूटर्न, कॉफी और फलों से हटाया टैरिफ, जानिए भारत पर क्या पड़ेगा असर

महंगाई ने तोड़ी अमेरिकियों की कमर तो ट्रंप ने लिया यूटर्न, कॉफी और फलों से हटाया टैरिफ, जानिए भारत पर क्या पड़ेगा असर

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘टैरिफ वॉर’ अभी भी दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ लगाए हुए हैं, जिससे न उन देशों को नुकसान हो रहा है, बल्कि अमेरिकी जनता. . .

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ‘टैरिफ वॉर’ अभी भी दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्रंप ने कई देशों पर टैरिफ लगाए हुए हैं, जिससे न उन देशों को नुकसान हो रहा है, बल्कि अमेरिकी जनता को भी नुकसान हो रहा है। ट्रंप ने कई चीज़ों पर टैरिफ लगाए हैं, लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने इस मामले में यू-टर्न ले लिया है। ट्रंप ने कॉफी, फलों और बीफ से टैरिफ हटाने का फैसला लिया है। इसके अलावा उन्होंने फलों के ज्यूस, मसालों और कुछ उर्वरकों से भी टैरिफ हटा दिए हैं। इसके लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।

क्यों हटाया टैरिफ?

ट्रंप ने जिन-जिन चीज़ों से टैरिफ हटाया है, उनका अमेरिका में काफी ज़्यादा इस्तेमाल होता है। इन चीज़ों को दूसरे देशों से आयात किया जाता है, लेकिन टैरिफ की वजह से अमेरिकी जनता पर इसका दबाव बढ़ रहा है और देश में महंगाई भी बढ़ रही है। देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी यह बड़ा झटका था और इसी वजह से इन चीज़ों से टैरिफ हटाया गया है।

भारत पर क्या पड़ेगा असर?

ट्रंप के इस फैसले से भारत (India) को काफी फायदा होगा। भारत, अमेरिका को हर साल लगभग 2-3 लाख टन कॉफी एक्सपोर्ट करता है। पहले टैरिफ के कारण भारतीय कॉफी महंगी हो गई थी, जिससे अमेरिका में इसकी मांग घट गई थी। अब टैरिफ हटने से कीमतें सस्ती होंगी, जिससे अमेरिका में एक बार फिर भारतीय कॉफी की मांग बढ़ जाएगी। फलों की बात करें, तो टैरिफ हटने से भारत के आम, केला, अंगूर और अनानास जैसे फलों का अमेरिका में एक्सपोर्ट बढ़ेगा। वहीं भारत की बीफ इंडस्ट्री को भी इसका फायदा मिलेगा और टैरिफ हटने के बाद अमेरिका में भारत के सस्ते बीफ की मांग बढ़ने की संभावना है।

Web Stories
 
पैकेज्ड फूड्स का सेवन करने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान अच्छी नींद के लिए रात में जरूर खाएं ये 5 चीजें हिना खान के इन लुक्स को करें ट्राई, लगेंगी Beautiful गोंद के लड्डू खाने से सेहत को मिलेंगे ये फायदे खाली पेट मेथी की चाय पीने से क्या होता है?