Home » पश्चिम बंगाल » महंगाई भत्ते को लेकर एबीपीटीए ने खोला मोर्चा, किया उत्तर कन्या अभियान, दिया ज्ञापन 

महंगाई भत्ते को लेकर एबीपीटीए ने खोला मोर्चा, किया उत्तर कन्या अभियान, दिया ज्ञापन 

सिलीगुड़ी। महंगाई भत्ते की मांग को लेकर वामपंथी शिक्षक संगठन निखिल बंग प्राथमिक शिक्षक समिती (एबीपीटीए) की ओर से सोमवार को उत्तरकन्या अभियान किया गया। इससे पहले संगठन की ओर से अपनी मांगों को लेकर शहर में रैली निकाली गयी।. . .

सिलीगुड़ी। महंगाई भत्ते की मांग को लेकर वामपंथी शिक्षक संगठन निखिल बंग प्राथमिक शिक्षक समिती (एबीपीटीए) की ओर से  सोमवार को उत्तरकन्या अभियान किया गया। इससे पहले संगठन की ओर से अपनी मांगों को लेकर शहर में रैली निकाली गयी।
सिलीगुड़ी के जलपाईमोड़ इलाके में सोमवार को शिक्षक संगठनों के समर्थकों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उत्तरकन्या पहुंची। यहाँ पहुंचते ही एनजेपी थाने की पुलिस ने रैली को बीच में ही रोक दिया। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई। बाद में संगठन के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तर कन्या में ज्ञापन देने पहुंचे।
वाम शिक्षक संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष बिप्लब झा ने कहा, “हमें 35 प्रतिशत की दर से डीए बकाया का भुगतान करना होगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को रद्द करने सहित कई मांगें सरकार से की गयी है। यदि राज्य सरकार उनकी मांगों को लेकर कार्रवाई नहीं करती है
, तो वे लोग इसे लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे ।”

Web Stories
 
बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में बेस्ट माने जाते हैं ये योगासन एक चम्मच चिया सीड्स खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने से शरीर को होंगे ये फायदे बचे हुए चावल खाने से क्या होता है? सर्दियों में गुड़ के साथ ये चीजें खाने से रहेंगे हेल्दी