मालदा। कोरोना संक्रमण ने ना जाने कितने परिवारों से उनके अपने छिन लिए, इन परिवारों के दुख-तकलीफ को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। लेकिन सुखद खबर है कि अब इस महामारी से मुक्ति मिलती दिख रही है। मालदा में कोरोना की तीसरी लहर के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है। संक्रमण के लगातार गिरने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। पिछले तीन दिनों में कोरोना संक्रमण की संख्या बहुत ही कम है। मंगलवार को 238 में से केवल एक संक्रमित मिला। मालदा मेडिकल कॉलेज में अब केवल एक कोरोना के मरीज का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, रोज 350 आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं, जबकि दैनिक एंटीजेन टेस्ट 500 से 600 है। इस बीच मालदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पार्थ प्रतीम मुखोपाध्याय ने कहा कि कोविड नियम मान कर सभी को उत्सव मनाना होगा, तभी हम लोग इस स्थिति को यथावत रख सकते हैं।
Comments are closed.