Home » महाराष्ट्र » महाराष्ट्र के सोलापुर-पुणे हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, 5 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत; एक महिला घायल

महाराष्ट्र के सोलापुर-पुणे हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर, 5 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत; एक महिला घायल

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सोलापुर से पुणे जाने वाले नेशनल हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है,. . .

सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सोलापुर से पुणे जाने वाले नेशनल हाइवे पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है, जबकि अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पनवेल से अक्कलकोट दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु कार से यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर मोहोल के पास देवदरी पाटी के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

पेड़ से टकराई कार

दरअसल, ये हादसा सोलापुर-पुणे नेशनल हाईवे पर हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। फिलहाल घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। वहीं मृतकों की पहचान के लिए पुलिस की टीम प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मोहोल के पास देवदरी पाटी के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक सभी लोग देवदर्शन के लिए पनवेल से अक्कलकोट जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 12 बजे ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार कार सड़क किनारे एक पेड़ से जाकर टकरा गई।

उदयपुर में चार लोगों की मौत

शनिवार तड़के हुए एक अन्य हादसे में उदयपुर में चार लोगों की मौत हो गई। यहां पुराने अहमदाबाद हाईवे पर दो कारों के बीच भीषण टक्कर हो गई। चार युवकों की मौत के अलावा इस हादसे में छह लोग घायल भी हो गए। ये हादसा सवीना थाना क्षेत्र में नेला तालाब के पास हुआ। चारों मृतक उदयपुर के रहने वाले थे। सवीना के थानाधिकारी अजयराज सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सवीना के मुर्शिद नगर निवासी मोहम्मद अयान (17), बरकत कॉलोनी निवासी आदिल कुरैशी (14), मल्लातलाई निवासी शेर मोहम्मद (19) और सवीना निवासी गुलाम ख्वाजा (17) के रूप में हुई है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम