मुंबई। महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक से बड़ी राजनीतिक हलचल की जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, आज हुई कैबिनेट बैठक में शिवसेना के कई मंत्री गैरहाज़िर रहे. कैबिनेट बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शंभुराज देसाई मौजूद थे, लेकिन शिवसेना के अन्य मंत्री मंत्रालय तो पहुंचे मगर बैठक में शामिल नहीं हुए. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद शिवसेना के सभी मंत्री मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे. स्थानीय निकाय चुनाव से पहले बीजेपी में जिस तरह से ज्वाइनिंग हो रही है खासतौर पर शिवसेना शिंदे के नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं उसको लेकर नाराजगी है.
क्या बोले मुख्यमंत्री दवेंद्र फड़णवीस?
शिवसेना के सभी मंत्री नहीं, लेकिन कुछ मंत्री आज की बैठक में मौजूद थे. बाद में शिवसेना मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की. सूत्रों के मुताबिक, डोंबिवली में हुए प्रवेश को लेकर शिवसेना मंत्रियों ने अपनी नाराज़गी जताई. इस पर मुख्यमंत्री दवेंद्र फड़णवीस ने जवाब देते हुए कहा-“उल्हासनगर में शुरुआत आप लोगों ने ही की थी. आप करेंगे तो ठीक, और बीजेपी करेगी तो गलत-ऐसा नहीं चलेगा.” मुख्यमंत्री ने आगे स्पष्ट संदेश देते हुए कहा-“अब से एक-दूसरे के कार्यकर्ताओं को प्रवेश मत दीजिए. लेकिन इस नियम का पालन दोनों पार्टियों को करना होगा.”
शिवसेना के कौन-कौन से नेता भाजपा में शामिल?
महाराष्ट्र की राजनीति में बीते रविवार को उस समय बड़ा उलटफेर देखने को मिला था जब शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के मुख्य यूथ लीडर दीपेश महात्रे अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने उनका स्वागत किया. माना जा रहा था कि इससे न सिर्फ शिवसेना यूबीटी को झटका लगा. साथ ही शिवसेना के दूसरे गुट को भी नुकसान पहुंचा. नाराजगी की शुरुआत यही से हुई थी. वहीं, भाजपा को ज्वाइन करने वालों में एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व निगम पार्षद संतोष केने में शामिल थे.