महिला दिवस पर ‘शी अवार्ड्स’ का आयोजन, समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
सिलीगुड़ी। रेडियो मिष्टी 94.3 एफएम एवं खबर समय द्वारा महिला दिवस के अवसर पर शी अवार्ड्स का आयोजन इंसपीरिया नाॅलेज कैम्पस में किया गया। इस समारोह में शहर की सभी महिला संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने भागीदारी की।
इस अवसर पर सिलीगुडी मेट्रोपोलिटन पुलिस की एडीसीपी पूर्णिमा शेरपा, सीए भावना सिंहल,इंटीरियर डिज़ाइनर मनीषा सलूजा,समाजसेवी सुनीता गुप्ता,उद्योगपति संगीता अग्रवाल, खिलाड़ी पोपी दलाल, फ़ैशन डिज़ाइनर है नेहा बंसल, चिकित्सक डॉक्टर नेहा शर्मा, रंगकर्मी उज्जैनी मुखर्जी को शी अवार्ड से सम्मानित किया गया। टेबल टेनिस कोच भारती घोष को लाइफ़ टाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया है.
समारोह को संबोधित करते हुए रेडियो मिष्टी के सीईओ दिलीप दूगड़ ने कहा कि हर एक साल महिला दिवस पर इस तरह का आयोजन किया जाता है तथा समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करते हैं। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं ने समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसीपी पूर्णिमा शेरपा ने कहा कि महिला दिवस पर इस तरह का आयोजन प्रेरणादायी है।
ख़बर समय के संपादक संजय शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सभी को बहुत प्रेरणा मिलती है। पिछले साल भी इस तरह का आयोजन किया गया था। प्रतिभाओं को इस से एक मंच मिलता है। भविष्य में भी इस तरह का आयोजित किए जाते रहेंगे। समाजसेवा के क्षेत्र में अपने अनुकरणीय कार्यों से सबको प्रेरित करने के लिए तेरापंथ महिला मंडल,कलवार सर्वर्गीय महिला समाज,अखिल भारतीय मधेशिया वैश्य महिला समिति,नारी सशक्तिकरण,मारवाड़ी युवा मंच,लायंस फेमिना तथा अन्य संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
Comments are closed.