Home » पश्चिम बंगाल » महिला सशक्तिकरण को लेकर डीवाईएफआई की ओर से युवती सम्मेलन आयोजित

महिला सशक्तिकरण को लेकर डीवाईएफआई की ओर से युवती सम्मेलन आयोजित

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में डीवाईएफआई संगठन की ओर महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर युवती सम्मेलन का आयोजन किया गया। जलपाईगुड़ी के असम मोड़ क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन में संगठन के 100 से अधिक युवतियों ने इसमें भाग लिया। यह सम्मेलनन. . .

जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी में डीवाईएफआई संगठन की ओर महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर युवती सम्मेलन का आयोजन किया गया। जलपाईगुड़ी के असम मोड़ क्षेत्र में आयोजित सम्मेलन में संगठन के 100 से अधिक युवतियों ने इसमें भाग लिया।
यह सम्मेलनन रजनीति में युवतियों और महिलाओं की भूमिका को प्रधानता देने के लक्ष्य के साथ किया गया था। युवती सम्मेलन के अवसर पर जलपाईगुड़ी जिले की शीर्षतला से एक जुलूस भी निकाला गया। जुलूस असम मोड़ में आकर समाप्त हुआ। इस दिन डीवाईएफआई संगठन की युवती सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष के अधिवेशन के माध्यम से संगठन की युवतियों को विभिन्न संदेश दिए गए हैं।