मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और कुछ दिन में 200 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है। वहीं, अब खबर सामने आई है कि ‘आरआरआर’ के बाद आलिया भट्ट एक बार फिर एसएस राजामौली के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट ने एसएस राजामौली की फिल्म साइन की है, जिसमें वह महेश बाबू के साथ नजर आने वाली है। इस फिल्म का बजट भी 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग आलिया भट्ट की डिलीवरी के बाद होगी। ज्ञात हो कि आलिया भट्ट जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत इस दुनिया में करने जा रही हैं।
कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि एसएस राजामौली महेश बाबू के साथ पैन इंडिया फिल्म बनाने जा रहे हैं। राजामौली ने अमेरिका के एक फिल्म फेस्टिवल में बताया था कि उनकी अगली फिल्म एक ग्लोबेट्रॉटिंग एक्शन एडवेंचर होगी। राजामौली आरआरआर और बाहुबली जैसी फिल्मों की तरह ही धमाका करने के लिए तैयार हैं। इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।
बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, आलिया इसके बाद रणवीर सिंह के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘जी ले जरा’ में नजर आने वाली हैं। ‘जी ले जरा’ में कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं।
Comments are closed.