मालदा । आज की युवा पीढ़ी हर हाल में अपनी बात को मनवानी चाहती है, यदि इसमें किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न होता है या मुश्किलें पेश आती हैं, तो वे तनावग्रस्त हो जाते हैं। समस्या का समाधान नहीं ढूंढ़ पाने और उचित मार्ग दर्शन के अभाव में वे आत्महत्या का रास्ता अपना लेते हैं। ऐसा लगता है कि युवा पीढी में सहन शक्ति ख़त्म होती जा रही है। सहन शक्ति के अभाव के कारण छोटी छोटी बातों को लेकर भी आत्महत्या कर ले रहे है। मालदा में भी कुछ ऐसी ही घटना सामने आयी है, सिर्फ खाने में दाल नहीं बनाने पर युवक ने अपनी जिंदगी को ही ख़त्म कर दिया।
मालदा जिले के इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के न्यू महेशपुर इलाके में फंदे से लटका युवक का शव बरमाद किया गया। घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मृत युवक का नाम सूर्य मंडल (18) है। उसके परिवार में पिता अर्जुन मंडल, मां पारुल मंडल हैं।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बीती रात भी घर में खाने को लेकर उसकी मां से हल्की सी बहस हो गई। इसके बाद वह खाना खाए बिना ही सो गया। आज सुबह परिजनों को उसका शव घर की छत से लटका मिला।
खबर मिलते ही इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया । घटना से मृतक के परिवार समेत पूरे गांव में मातम छाया है। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि युवक ने बीती रात अपनी मां से खाने के लिए दाल बनाने को कहा. माँ ने नहीं बनाया। इसे लेकर मां से बहस हुई, आज सुबह उसका फंदे से लटका शव बरामद किया गया।