सिलीगुड़ी। शनिवार तड़के सिलीगुड़ी के माटीगड़ा इलाके से रेल लाइन के किनारे से एक युवती का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। मृतका का नाम ऋतु लोहार है। वह चांदमनी की रहने वाली थी। शुक्रवार शाम वह घर से निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी और शनिवार सुबह रेल लाइन के पास उसका शव बरामद किया गया।
स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को वहां पड़ा देखा और पुलिस को जानकारी दी। खबर पाकर मौके पर सिलीगुड़ी टाउन जीआरपी थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसके हाथ में नशे की सामग्री बरामद की गई है। उसके परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है।
Post Views: 1