Home » पश्चिम बंगाल » माटीगाड़ा के परिवहन नगर इलाके से लाखों रुपये के अवैध पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार

माटीगाड़ा के परिवहन नगर इलाके से लाखों रुपये के अवैध पटाखे जब्त, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। माटीगाड़ा थाने की पुलिस और एसओजी ने सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा के परिवहननगर इलाके में छापेमारी कर लाखों रुपये के अवैध पटाखे जब्त किये हैं। शनिवार दोपहर गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर इलाके में छापेमारी कर प्रतिबंधित. . .

सिलीगुड़ी। माटीगाड़ा थाने की पुलिस और एसओजी ने सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा के परिवहननगर इलाके में छापेमारी कर लाखों रुपये के अवैध पटाखे जब्त किये हैं। शनिवार दोपहर गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर इलाके में छापेमारी कर प्रतिबंधित तेज आवाज वालों पटाखों से लदा ट्रक जब्त किया गया। घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस ट्रक में करीब 15 कार्टून प्रतिबंधित पटाखे थे। ट्रक कोलकाता से असम जा रहा था। बरामद पटाखों का अनुमानित बाजार मूल्य लाखों रुपये है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान