जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी जिले में माध्यमिक टेस्ट परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र आंदोलन पर उतर आये हैं। परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों ने शुक्रवार को सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही इन परीक्षार्थियों ने जलपाईगुड़ी डीआई कार्यालय के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही इन छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग में डीआई को ज्ञापन भी सौंपा। जलपाईगुड़ी कदमतला मोड़ स्थित डीआई कार्यालय से निकले के बाद कदमतला मोड़ में छात्रों ने सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
वहीं दूसरी ओर इस मांग को लेकर गांव में भी छात्रों का आंदोलन देखा जा रहा है। जलपाईगुड़ी के बेलाकोबा गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने भी आज परीक्षा रद्द किये जाने की मांग में धरना देने के साथ ही बेलाकोबा में सड़क जाम किया।
दूसरी ओर डीआई बालिका गोले ने बताया कि जरूरत पड़ने पर स्कूल परीक्षा के दिन में बदलाव कर सकता है। लेकिन सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी की परीक्षा अगले 31 तारीख तक पूरी करनी है। इसके बारे में स्कूलों को बता दिया गया है ऐसे में उनके पास किसी भी तरह से परीक्षा रद्द करने का अधिकार नहीं है।
Comments are closed.