Home » लेटेस्ट » माध्यमिक परीक्षा : कूचबिहार की अर्जिनी साहा पांचवे स्थान पर  

माध्यमिक परीक्षा : कूचबिहार की अर्जिनी साहा पांचवे स्थान पर  

कूचबिहार । इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में माथाभांगा गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा अर्जिनी साहा को राज्य में पांचवां स्थान मिला है। उसका कुल प्राप्तांक 689 है, उसके माता-पिता दोनों शिक्षक हैं। यही कारण है उसे पढ़ाई में माता-पिता का. . .

कूचबिहार । इस वर्ष माध्यमिक परीक्षा में माथाभांगा गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा अर्जिनी साहा को राज्य में पांचवां स्थान मिला है। उसका कुल प्राप्तांक  689 है, उसके माता-पिता दोनों शिक्षक हैं। यही कारण है उसे पढ़ाई में माता-पिता का पूरा सहयोग मिला। अर्जिनी साहा ने बताया वे उसका पढ़ने का कोई निश्चित समय नहीं था। जब उसका मन करता पढ़ने बैठ जाती। उसकी इस कामयाबी से परिवारवाले काफी खुश है।

Web Stories
 
तुलसी के सूखने पर जरूर करें ये काम हाई यूरिक एसिड को कंट्रोल करने के लिए खाएं ये फूड्स चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए करें यह 1 उपाय 15 मिनट गर्म पानी में पैर भिगोने से मिलेंगे ये गजब के फायदे इन परेशानियों से राहत के लिए रोज खाएं संतरा